राजभवन फिर पहुंचे आउटसोर्स कर्मचारी, आत्मदाह का किया प्रयास
देहरादून, कोरोना काल खत्म होने के बाद नौकरी से हटाए गए आउटसोर्स कर्मचारियों के तेवर तल्ख हैं। नौकरी पर बहाली की मांग को लेकर आउटसोर्स कर्मचारी पिछले कई दिनों से आंदोलित हैं। बुधवार को आउटसोर्स कर्मचारी संतोष राणा, मुकेश शर्मा, ऋषि, विवेक, सुनील आदि पेट्रोल लेकर राजभवन पहुंचे और आत्मदाह की कोशिश की।
इस दौरान मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने आउटसोर्स कर्मचारियों को रोक लिया। इस दौरान कर्मचारियों व पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। कर्मियों का कहना था कि अपनी मांगों को लेकर उन्होंने बीती 23 अक्टूबर को राज्यपाल को खून से लिखा पत्र भेजा था।
लगा रहे थे राजभवन के चक्कर
राज्यपाल को खून से लिखे इस पत्र पर हुई कार्यवाही का संज्ञान लेने वह दो दिन पहले भी राजभवन आए थे, लेकिन उन्हें अंदर प्रवेश नहीं करने दिया। जिसके बाद उन्हें आज फिर राजभवन आना पड़ा।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आउटसोर्स कर्मचारियों को वाहन में बैठाकर कैंट थाना भेज दिया। आउटसोर्स कर्मचारियों पर शांति भंग में मामला दर्ज किया गया। मेडिकल के बाद इन कर्मियों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।