शुरुआती कारोबार में रुपया हुआ मजबूत, इतने पैसे की हुई बढ़त
गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूती के साथ खुला। आपको बता दें कि कल रुपया रिकॉर्ड लो स्तर पर बंद हुआ था।
डॉलर के मुताकाबले भारतीय करेंसी रुपया आज शुरुआती कारोबार में 9 पैसे की बढ़त के साथ 83.19 पर पहुंच गया।
मुद्रा बाजार में रुपया
आज इंटरबैंक फॉरेंन एक्सचेंज में रुपया, डॉलर के मुकाबले 83.23 पर खुला और फिर 83.19 के शुरुआती उच्च स्तर को छू गया, जो पिछले बंद के मुकाबले 9 पैसे की बढ़त है।
कल यानी बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.28 पर बंद हुआ। कल रुपया इंट्रा-डे के दौरान डॉलर के मुकाबले 83.35 के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया था।
समाचार एजेंसी पीटीआई को ट्रेजरी के प्रमुख और फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के कार्यकारी निदेशक, अनिल कुमार भंसाली ने कहा कि
फेड की नरमी के बाद बाजार में जोखिम की भावना प्रबल होने के कारण एशियाई मुद्राओं में डॉलर के मुकाबले तेजी आई। ब्रेंट ऑयल थोड़ा बढ़कर 85.45 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। हालांकि, आज की शुरुआत 83.22 पर अधिक है क्योंकि फेड अपनी नीति बैठक में थोड़ा नरम था
डॉलर इंडेक्स का क्या है हाल?
शुरुआती कारोबार में डॉलर इंडेक्स 0.51 प्रतिशत कम होकर 106.34 पर कारोबार कर रहा था। हालांकि क्रूड का वायदा 1.05 प्रतिशत चढ़कर 85.52 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
यूएस के केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों को स्थिर रखने का फैसला लिया है। इस फैसले के बाद 10 साल की बॉन्ड यील्ड गिरकर 4.70 पर आ गई।
हरे निशान पर आज बाजार
आज शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार हरे निशान पर ट्रेड कर रहा है। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 568.23 अंक या 0.89 प्रतिशत चढ़कर 64,159.56 पर ट्रेड कर रहा है वहीं निफ्टी 155.80 अंक या 0.82 प्रतिशत उछलकर 19,144.95 पर कारोबार कर रहा है।
एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) ने कल यानी बुधवार को बाजार से 1,816.91 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।