MCD सदन में कच्चे सफाई कर्मचारियों को पक्का करने का प्रस्ताव पास होने पर CM केजरीवाल ने जताई खुशी

MCD सदन में मंगलवार को पांच हजार कच्चे सफाई कर्मचारियों को पक्का करने का प्रस्ताव पास होने पर खुशी जाहिर की है। अब उन्होंने बुधवार को प्रेस वार्ता कर सभी कर्मचारियों को बधाई दी है। 

उन्होंने अपने प्रेसवार्ता में कहा कि दिल्ली के सफाई कर्मियों से किया वादा हमने पूरा किया। नगर निगम में 5000 कच्चे सफाई कर्मियों को हमने पक्का कर दिया है। सभी को बहुत-बहुत बधाई।

समय पर मिल रहा है कर्मियों को वेतन: केजरीवाल

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के शासन में एमसीडी में बहुत भ्रष्टाचार था, समय पर तनख्वाह नहीं मिलती थी, कर्मचारी पक्के नहीं होते थे, और भी बहुत समस्याएं थीं। 10 माह में हमने एमसीडी में बहुत कुछ सुधार किया है। अब सभी कर्मियों को समय पर वेतन मिलने लगा है।

सफाईकर्मियों को नियमित करने का सिलसिला शुरू हो गया है। अभी हमने पांच हजार सफाईकर्मियों को नियमित करने की घोषणा की है। सभी को बहुत बहुत बधाई। दिल्ली वासियों को भी दीवाली और छठ सहित सभी त्यौहारों की ढेरों शुभकामनाएं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker