भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर बोला हमला…

BJP के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि AAP संयोजक केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) का समन मिलना स्वाभाविक है।

BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जिस तरह का भ्रष्टाचार उन्होंने किया है उसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री के लिए ईडी का समन मिलना लाजिमी था।

केजरीवाल ने ही मनीष सिसोदिया को फंसाया- विजयवर्गीय

विजयवर्गीय ने इंदौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि जिस तरह का भ्रष्टाचार उन्होंने किया है और जिस तरह से उन्होंने अपने सहयोगी मनीष सिसोदिया को फंसाया है, दिल्ली के मुख्यमंत्री के लिए ईडी का समन मिलना लाजिमी था। उन्होंने अरविंद केजरीवाल को साजिशकर्ता बताया। उन्होंने कहा कि ऐसा अपराध करने वाले कभी नहीं बच सकते।

ED ने अरविंद केजरीवाल को भेजा समन

दरअसल, ईडी ने 2 नवंबर को आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए तलब किया है। यह पहली बार है कि जब ईडी ने आबकारी नीति मामले में केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है।

कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया कि जांच एजेंसियों को आबकारी नीति घोटाले में बहुत सारे सबूत मिले हैं, जिस वजह से ईडी ने अरविंद केजरीवाल को तलब किया है।

प्रभावी नेता हैं पीएम मोदी- विजयवर्गीय

इसके साथ ही उन्होंने प्रियंका गांधी और पीएम मोदी की चुनावी रैलियों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एक प्रभावी नेता हैं, जो जनता पर अपना प्रभाव छोड़ते हैं। लेकिन प्रियंका गांधी के मामले में ऐसा नहीं है। जनता उन्हें न देखने आती है और न ही उनकी बात सुनती है। जबकि पीएम मोदी को लोग सुनने बड़ी तादात में आते हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker