MP के दमोह के अवैध पटाखा फैक्ट्री में जोरदार ब्लास्ट, तीन लोगों की हुई मौत, इतने घायल
एमपी के दमोह में एक पटाखा गोदाम में विस्फोट हुआ है जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। दोनों के शव निकाले गए हैं। करीब 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं। कई लोगों के दबे होने की सूचना है, जिन्हें बाहर निकालने प्रयास किए जा रहे हैं।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि नियम के विरुद्ध घनी आबादी वाले क्षेत्र में फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। लोगों का कहना है कि दिवाली को लेकर बड़ी मात्रा में पटाखा बनाए जा रहे हैं। वहीं विस्फोट में घायल लोगों का इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है। लोगों की सूचना पर पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंचे।
दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई- कलेक्टर मयंक अग्रवाल
मध्य प्रदेश के दमोह में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट पर कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने बताया, “शहर के बीच में एक अवैध फैक्ट्री में विस्फोट की सूचना मिली। घटना में 3 लोग मृत पाए गए हैं और 10 लोगों का इलाज जारी है। जांच के आदेश दिए गए हैं, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।”