UP: दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, मामला हुआ दर्ज
बरेली, तीन लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। फिर साथ रखने के लिए हलाला का दबाव बनाया। एसएसपी के आदेश पर इज्जतनगर पुलिस ने पति, भाई व भाभी के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न, तीन तलाक, मारपीट व धमकी की धारा में प्राथमिकी लिखी है।
भोजीपुरा निवासी महिला ने बताया कि साल 2020 में कंजादासपुर निवासी युवक के साथ निकाह हुआ था। पिता ने निकाह के समय दान-दहेज दिया। इस दौरान छह लाख रुपये खर्च किए गए। आरोप है कि बावजूद पति तीन लाख रुपये की मांग करने लगे।
बड़े भाई से हलाला करने का दबाव
आरोपित के भाई व भाभी ने भी उत्पीड़न शुरू कर दिया। विरोध पर तीन तलाक दे दिया। फिर बड़े भाई से हलाला करने का दबाव बनाया। इनकार पर तमंचे की फोटो भेजकर हत्या की धमकी दी।
एसएसपी के आदेश पर प्राथमिकी लिखकर इज्जतनगर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।