आजम खां की फिर बढ़ी मुश्किलें, योगी सरकार ने जौहर ट्रस्ट को लीज पर दी जमीन पर लिया बड़ा फैसला
लखनऊ, सपा नेता आजम खां की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। फर्जी सर्टिफिकेट मामले में सजा मिलने के बाद उन्हें मंगलवार को एक और बड़ा झटका लगा है। उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि रामपुर में जौहर ट्रस्ट को लीज पर दी जमीन को वापस माध्यमिक शिक्षा विभाग को दिया जाए।
कैबिनेट के फैसले के अनुसार रामपुर में जौहर ट्रस्ट को लीज पर दी गई मुर्तजा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की जमीन को माध्यमिक शिक्षा विभाग को वापस करने का निर्णय लिया गया है। इसे योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है। जौहर ट्रस्ट को लेकर आजम खां पिछले दिनों भी लगातार सवालों में बने रहे थे।