तेजस्वी यादव के जापान दौरे पर प्रशांत किशोर ने साधा निशाना, लालू-राबड़ी पर भी बोला हमला

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव जापान दौरे पर हैं। इस बीच जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने तेजस्वी के जापान दौरे को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि तेजस्वी जापान जाएं या अंटार्कटिका, उनकी जो अपनी समझ है अगर बिहार के लिए जापान से कुछ लाकर करा पाएं तो बहुत अच्छी बात है। प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि उनकी मां और बाबू जी (लालू-राबड़ी) बिहार में 15 साल शासन में रहे, तब तो कोई न जापान से आया न जर्मनी से। अब अगर तेजस्वी प्रयास कर रहें हैं तो मैं उसका समर्थन कर रहा हूं।

पीके ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए आगे कहा कि वो जापान घूमने गए हैं या जापान से बिहार के लिए कुछ लाने, वो तो जब वे जापान से लौटेंगे तो आने वाले महीनों में ही दिखेगा। उनके जापान जाने से बिहार का कुछ फायदा हुआ या फिर इस गरीब जनता के टैक्स के पैसों का मिट्टी पलीद हुआ कि आटा गीला यह पता चलेगा।

प्रशांत किशोर ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि यहां दो लोग (लालू यादव और नीतीश कुमार) शासन चलाते रहे हैं, इनकी राजनीति तो आप जानते ही हैं। इनका पूरा फोकस ये है कि समाज को बांटो, सबको गरीब, अनपढ़, मजदूर रखो। पीके ने आगे कहा कि लालू यादव ने जिन वर्गों को आवाज दी उनको शिक्षा क्यों नहीं दी? उनको रोजगार क्यों नहीं दिया? उनको जमीन क्यों नहीं दी? वो इसलिए क्योंकि आवाज देने से वो उनके लिए जिंदगी भर नारा लगाएगा और उनका झंडा लेकर घूमेगा।

पीके ने कहा कि अगर उन्हीं वर्गों को उन्होंने शिक्षित कर दिया होता, उन्हीं वर्गों को उन्होंने पूंजी-पैसा देकर रोजगार दे दिया होता, उन्हीं वर्गों को उन्होंने जमीन दे दी होती तो आज वे उनका झंडा लेकर नहीं घूमते। राजनीति के तहत पूरे बिहार को अनपढ़-मजदूर बना दिया ताकि आपको अगर 400 रुपये पेंशन भी मिल रहा है तो आपके नेता माई-बाप हैं। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker