फर्जी कागजात बना किसानों को बेचे चोरी के ट्रैक्टर, पुलिस ने कार्रवाई की शुरू

थरुहट का इलाका चोरी की गाड़ियों को छुपाने का हब बन चुका है। चोरी की ट्रैक्टर की खरी-बिक्री से जुड़े बड़े मामले का लौकरिया पुलिस ने उद्भेदन किया है। चोर इन ट्रैक्टरों के फर्जी कागजात तैयार करा थरुहट क्षेत्र के किसानों को बेचता था।

अभी तक वैशाली व छपरा जिले से चोरी किए गए पांच ट्रैक्टर को पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से जब्त किया है। जिसे बरवा कला गांव निवासी एक शातिर चोर मुनीर मियां ने अपने गिरोह की मदद से चोरी किया है।

चोरी के पांच ट्रैक्टर जब्त

लौकरिया थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से पांच ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। ये सभी ट्रैक्टर विभिन्न जिलों से चोरी कर औने-पौने दामों पर क्षेत्र के किसानों से बेचने का पर्दाफाश हुआ है।

ट्रैक्टर की बिक्री करने वाले मास्टर माइंड मुनीर मियां के साथ इसे खरीदने वाले बैरिया खुर्द गांव निवासी अमरजीत कोहार व पारड़खाप गांव निवासी रविंद्र यादव को भी गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें रविवार को न्यायिक हिरासत में बगहा उपकारा भेज दिया गया है।

क्या बोले रामनगर एसडीपीओ?

अन्य तीन ट्रैक्टरों के तथाकथित मालिक अभी फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इधर, रामनगर एसडीपीओ नंदजी प्रसाद ने भी शनिवार की देर शाम लौकरिया थाना पहुंचकर गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ कर मामले की जानकारी ली है।

उन्होंने बताया कि सभी ट्रैक्टर को सीज कर विभिन्न जिलों की पुलिस से संपर्क करते हुए उनका सत्यापन किया जा रहा है। इससे जुड़े सभी आरोपितों की गिरफ्तारी तय है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker