MP: श्री तुलसी पीठ सेवा न्यास पहुंचे पीएम मोदी, स्वामी रामभद्राचार्य महाराज से करेंगे मुलाकात

मध्य प्रदेश में इस साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। वहीं, चुनावी माहौल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के चित्रकूट पहुंचे हैं। चित्रकूट में पीएम मोदी को देखते ही लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए। पीएम ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

सदगुरु सेवा ट्रस्ट के कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री श्री तुलसी पीठ सेवा न्यास तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज कार्यक्रम स्थल पहुंचे। उन्होंने स्व. श्री अरविंद भाई मफतलाल जी की जन्म शताब्दी समारोह में भी शिरकत की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर एक चौपाई सुनाई। उन्होंने कहा कि कामदगिरि भे राम प्रसादा अवलोकत अपहरत विषादा। इस चौपाई के बाद पीएम मोदी ने अपना संबोधन शुरू किया।

उन्होंने स्व. श्री अरविंद भाई मफतलाल जी के जन्म शताब्दी समारोह में अपने संबोधन में कहा कि चित्रकूट के श्री सद्गुरु सेवासंघ आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। पीएम ने कहा कि चित्रकूट अलौकिक है। यहां प्रभु श्रीराम के साथ सीता माता और लक्ष्मण का नित्य निवास है। इस दौरान पीएम ने अरविंद भाई मफतलाल का फोटोयुक्त डाक टिकट जारी किया।

PM ने सदगुरु परिसर के बारे में ली जानकारी

सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के प्रशासक डॉक्टर ईलेश जैन अवलोकन के दौरान सद्गुरु ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे समाज सेवा के कार्य नेत्र चिकित्सालय और जनरल वार्ड के बारे में जानकारी दे रहे हैं। पूरे सदगुरु परिसर के बारे में गहनता से प्रधानमंत्री को जानकारी दी गई। संस्कृत के विद्यार्थियों से भी पीएम मोदी ने बातचीत की।

मिली जानकारी के अनुसार, मोदी यहां कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। साथ ही पीएम तुलसी पीठ के जगद्गुरु रामानंदाचार्य का आशीर्वाद लेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने खजुराहो पहुंचने पर मोदी की अगवानी की।

I.N.D.I.A गठबंधन बनने के पहले ही बिखर गया- शिवराज

सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने खजुराहो पहुंचने पर मोदी की अगवानी की। उन्होंने कहा कि घमंडिया गठबंधन में केवल दरार ही नहीं पड़ी, बल्कि एक दिल के टुकड़े हजार हुए… कोई इधर गिरा, कोई उधर गिरा। I.N.D.I.A. गठबंधन बनने के पहले ही बिखर गया है…। राजा बहुत समझदार हैं…। दिग्विजय जी बहुत समझदार हैं, उनको पता है कि वो हारने वाले हैं, इसलिए अभी से मशीन पर दोष मढ़ने लगे।

सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के कार्यक्रमों में शामिल हुए PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सतना जिले के चित्रकूट में सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। पीएम मोदी रघुबीर मंदिर में पूजा-अर्चना और दर्शन किए। जिसके बाद श्री राम संस्कृत महाविद्यालय जाएंगे।

जानकीकुंड चिकित्सालय की नई शाखा करेंगे उद्घाटन

पीएम मोदी स्वर्गीय अरविंद भाई मफतलाल के शताब्दी जन्म वर्ष समारोह को लेकर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इससे पहले पीएम अरविंद भाई मफतलाल की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी जानकीकुंड चिकित्सालय की नई शाखा का उद्घाटन करेंगे।

तुलसी पीठ भी जाएंगे PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तुलसी पीठ भी जाएंगे। जहां वे कांच मंदिर में पूजा-अर्चना और दर्शन करेंगे। जिसके बाद वे तुलसी पीठ के जगद्गुरु रामानंदाचार्य का आशीर्वाद लेंगे। PM इस दौरान एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। जहां वे ‘अष्टाध्यायी भाष्य’, ‘रामानंदाचार्य चरितम’ और ‘भगवान श्री कृष्ण की राष्ट्रलीला’ नामक किताब का विमोचन करेंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker