त्योहारी सीजन में स्पेशल ट्रेनों की सीटें फुल, 200 से ज्यादा वेटिंग, पढ़ें खबर…
सबसे ज्यादा दिल्ली, मुंबई, पंजाब, राजस्थान से उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाली ट्रेनों में सीटों की मारामारी शुरू हो गई है। त्योहारी सीजन में इन रूटों की नियमित ही नहीं पूजा स्पेशल ट्रेनों में सीटें फुल हो गई है। इन ट्रेनों में दीपावली और छठ के आसपास वेटिंग की स्थिति 200 से ज्यादा पहुंच गई। ट्रेनों में सीटों का आलम यह है कि दीपावली के पहले आठ व नौ नवंबर को किसी भी श्रेणी में सीट खाली नहीं है। आठ नवंबर को ग्वालियर से लखनऊ के लिए जाने वाली बरौनी एक्सप्रेस में 253, तो वहीं नौ नवंबर को वेटिंग 213 पर पहुंच गई है।
घर के बाहर रहने वाले लोग दीपावली और छठ पर अपने घरों में लौटने को बेकरार हैं। ट्रेनों में सीटों की सबसे ज्यादा मांग मुंबई और दिल्ली से बिहार रूट की ट्रेनों में है। इस रूट पर पांच जोड़ी पूजा स्टेशल ट्रेनें चलाई गई और पूर्व में चल रही ट्रेनों के तारीखों को बढ़ाया गया। बावजूद नियमित, पूजा स्टेशल ट्रेन फुल होने के बाद साप्ताहिक और त्रिसाप्ताहिक ट्रेनों में वेटिंग 100 के पार पहुंच गया है। ऐसे में जिन यात्रियों ने समय रहते एडवांस में टिकट बुक करा लिए थे अब वही लोग आराम से ट्रेनों में सफर कर सकेंगे।
तत्काल कोटे की करीब पांच हजार सीटों से उम्मीद
नियमित और पूजा स्पेशल ट्रेनों में सीटें फुल होने के बाद अब यात्रियों को सिर्फ तत्काल कोटे में खाली सीटों का सहारा बचा है। ऐसे में यात्रियों के सामने सफर के एक दिन पहले तत्काल कोटे में सीट मिलने की उम्मीद है। रेलवे अधिकारियों की मानें तो लंबी दूरी के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की जा चुकी हैं। वहीं दिल्ली से यूपी और बिहार के बीच पूजा स्पेशल ट्रेनों की घोषणा हो सकती है।