इनवेस्टिगेटर बन मुश्किल केस सॉल्व करेंगी तान्या मानिकतला, जानें किस दिन होगी रिलीज
ओटीटी की दुनिया में कई बेहतरीन क्राइम थ्रिलर सीरीज मौजूद हैं और इनका बड़ा दर्शक वर्ग भी है। अब प्राइम वीडियो ने गुरुवार को नई वेब सीरीज पीआइ- मीना (PI- Meena) का एलान किया है।
यह एक इनवेस्टिगेटिव क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसमें तान्या मानिकतला मुख्य किरदार में नजर आएंगी। सीरीज में वो ऐसे केस सुलझाते दिखेंगी, जिनके पीछे गहरी साजिश है।
कब रिलीज होगी सीरीज?
पीआइ मीना का निर्माण अरिंदम मित्रा ने किया है, जबकि निर्देशन देबालॉय भट्टाचार्य का है। तान्या के साथ परमब्रत चट्टोपाध्याय, जिशु सेनगुप्ता, विनय पाठक और जरीना वहाब प्रमुख किरदारों में दिखेंगे। आठ एपिसोड्स की सीरीज हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलायलम और कन्नड़ भाषाओं में 3 नवम्बर को रिलीज की जा रही है।
निर्देशक देबोलॉय का यह पहला हिंदी प्रोजेक्ट है। सीरीज के निर्देशक देबोलॉय भट्टाचार्य बंगाली सिनेमा के चर्चित फिल्ममेकर हैं। 2020 में आयी उनकी फिल्म ड्रैक्युला सर खबरों में रही थी।
इन सीरीज में नजर आ चुकी हैं तान्या
तान्या मानिकतला ओटीटी स्पेस का जाना-पहचाना चेहरा हैं। इससे पहले वो नेटफ्लिक्स की सीरीज टूथ परी- वेन लव बाइट्स में नजर आयी थीं, जिसमें शांतनु माहेश्वरी उनके अपोजिट थे। तान्या को फ्लेम्स सीरीज से बड़ी पहचान मिली थी। इसके बाद अ सूटेबल ब्वॉय, फील्स लाइक इश्क में भी वो नजर आ चुकी हैं।
हिंदी ओटीटी में सक्रिय परमब्रत और जिशु
परमब्रत और जिशु सेनगुप्ता भी हिंदी फिल्म और ओटीटी स्पेस में निरंतर काम कर रहे हैं। जिशु इससे पहले आयुष शर्मा और सलमान खान की फिल्म अंतिम- द फाइनल ट्रुथ में नजर आये थे। पीआइ मीना उनकी पांचवी हिंदी सीरीज है। उन्होंने स्काइफायर से हिंदी ओटीटी स्पेस में डेब्यू किया था। इसके बाद टाइपराइटर, क्रिमिनल जस्टिस और द ट्रायल में उन्होंने अहम भूमिकाएं निभायीं।
परमब्रत चट्टोपाध्याय इससे पहले प्राइम वीडियो की सीरीज मुंबई डायरीज में एक अहम किरदार में दिखे थे। इससे पहले सोनी लिव की सीरीज जहानाबाद- ऑफ लव एंड वॉर में प्रमुख किरदार में नजर आ चुके हैं। इससे पहले वो जुगाड़िस्तान और अरण्यक में भी अहम भूमिकाएं निभा चुके हैं।