बिहार: दशहरा मेले से लौट रहे युवक को बदमशों ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट
घोड़ासहन थाना क्षेत्र के बलान-गुरमिया मार्ग स्थित नासी पुल के पास मंगलवार की रात बाइक छीनने का विरोध करने पर बदमाशों ने एक युवक को मां और बहन के सामने ही गोली मार दी। अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार, घोड़ासहन के महदेवा निवासी विदेशी महतो का बड़ा पुत्र सुशील कुमार (20) मां रंभा देवी और छोटी बहन सोनी कुमारी के साथ मेला देखकर बाइक से ननिहाल नोनौरा बाजार से घर लौट रहा था। घोड़ासहन-ढाका बलान से गुरमिया की ओर जानेवाली सड़क में नासी पुल के निकट चार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। वे पैदल ही थे।
बाइक छीनने का विरोध करने पर मारी गोली
बाइक लूटने के दौरान चाबी छीनने का विरोध करने पर सुशील को गोली मार दी। मेले से लौट रहे कुछ लोगों को देख बदमाश बाइक छोड़ भाग निकले। लोगों के सहयोग से अस्पताल ले जाने के दौरान सुशील की मौत हो गई।
पुलिस उपाधीक्षक बोले- छापेमारी की जा रही है
सूचना पर पहुंचे सिकरहना के पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार ने जानकारी ली। उन्होंने कहा कि टीम बनाकर बदमाशों की खोज में छापेमारी की जा रही है। सुशील भेलवा में इलेक्ट्रानिक उपकरणों की दुकान चलाता था। पिता मजदूरी करते हैं। दो वर्ष पहले ही सुशील की शादी हुई थी।