बिहार: पोखर में डूबने से दो सगी बहनों समेत पांच लोगों की मौत

मधेपुरा जिले के आलमनगर और पुरैनी क्षेत्र में अलग- अलग जगहों पर डूबने से दो बहनों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। आलमनगर के बजराहा वार्ड दस के रबीन मंडल की बेटी पल्लवी (3) और डेढ़ वर्षीय कृति की घर से कुछ दूर ड्रेनेज में डूबने से जान चली गई। बगल में उसकी मां घास काट रही थी और खेलते-खेलते दोनों बच्चियों की जान चली गई। आलमनगर क्षेत्र की एक अन्य घटना में तेलियारी वार्ड सात निवासी शिव साह (70) की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई।

दूसरी ओर इटहरी पंचायत के भ्रमरपुर टोला वार्ड सात निवासी रामचंद्र मंडल की पत्नी ललिता देवी (45) पैर फिसलने से धार में डूब गयी। पुरैनी थाना क्षेत्र के खेरोह गांव में रत्नेश मंडल की पुत्री रिमझिम (15) की घर के पास गड्ढे से लाश मिली। पांच लोगों की मौत होने से चार परिवारों में मातम पसर गया। परिनजों की विलाप से माहौल गमगीन हो गया है। मृतकों के परिजनों को आस- पड़ोस के लोग ढांढ़स देने में लगे रहे।

बजराहा वार्ड दस के रबीन मंडल की पुत्री पल्लवी कुमारी और कृति कुमारी की ड्रेनेज में डूबन से मौत होने परिवार में कोहराम मच गया। इटहरी पंचायत के भ्रमरपुर टोला वार्ड सात निवासी रामचंद्र मंडल की पत्नी ललिता देवी की भी डूबने से मौत होने के बाद परिवार में मातम पसर गया। तीसरी घटना शुक्रवार की शाम बसंतपारा पंचायत के तेलियारी वार्ड सात में हुई। पशु चराने के दौरान पैर फिसलने से वे हादसे का शिकार हो गए। दूसरी ओर पुरैनी थाना क्षेत्र के खेरोह गांव में रत्नेश मंडल की पुत्री रिमझिम कुमारी (15) की डूबने से परिवार में मातम पसर गया। गड्ढे से शव बरामद होने के बाद परिजनों की चीख- पुकार शुरू हो गई। पड़ोस के लोग मृतक के परिजनों को सांत्वना देने में लगे रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker