इजरायल के खिलाफ मुस्लिम देशों को भड़का ईरान, तेल निर्यात पर लगा सकता है प्रतिबंध
हमास के खिलाफ युद्ध लड़ रहे इजरायल के लिए बुरी खबर है। ईरान तेल निर्यात को लेकर प्रतिबंध की योजना बना रहा है। इस्लामिक कॉरपोरेशन में शामिल 57 देशों की एक इमरजेंसी बैठक के दौरान ईरान के विदेश मंत्री ने यह प्रस्ताव दिया। इस संगठन में सऊदी अरब भी शामिल है। ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन ने इजरायल पर तेल प्रतिबंध लगाने की वकालत की। इसके अलावा उन्होंने मुस्लिम देशों से यह भी कहा कि वे अपने-अपने देशों से इजरायली दूतों को बाहर का रास्ता दिखाएं।
आपको बता दें कि गाजा के अस्पताल में हुए विनाशकारी विस्फोट से सैकड़ों आम लोगों के हताहत होने के बाद अरब देशों में आक्रोश बढ़ गया है। संयुक्त राष्ट्र में 22 अरब देशों ने गाजा पर इजरायल के हमलों को तुरंत रोकने को कहा है। वहीं, अमेरिका ने साफ किया है कि वह पूरी तरह से इजरायल के साथ है। इजरायल और हमास के दावों के बीच पश्चिमी देशों ने कहा है कि अस्पताल पर हमले के लिए जवाबदेही तय की जानी चाहिए।
इजरायल पर तेल प्रतिबंध की अभी योजना नहीं: ओपेक
वहीं, इजरायल पर तेल प्रतिबंध लगाने के ईरान के आह्वान पर ओपेक ने कहा कि अभी इस तरह की कार्रवाई की कोई योजना नहीं है। ईरान के विदेश मंत्री ने बुधवार को इस्लामिक देशों के संगठन ओआईसी से आग्रह किया था कि इजरायल की तेल आपूर्ति पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। ओपेक ने कहा कि ऐसे किसी प्रस्ताव पर अभी कोई विचार नहीं किया जा रहा है।
इजरायली हमलों में अमेरिका भी भागीदार : ईरान
गाजा में एक अस्पताल परिसर पर रॉकेट हमले में सैकड़ों लोगों की मौत के बाद ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने बुधवार को अमेरिका पर इजरायली अपराधों में भागीदार होने का आरोप लगाया। रायसी ने फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए मध्य तेहरान में एकत्र हुए हजारों लोगों से कहा, दुनिया के लोग अमेरिका को इन अपराधों में भागीदार मानते हैं। तेहरान रैली को संबोधित करते हुए रायसी ने कहा कि रायसी ने गाजा पट्टी पर बमबारी रोकने, एन्क्लेव की घेराबंदी को समाप्त करने और फिलिस्तीनी लोगों को सहायता पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने इस्लामी दुनिया द्वारा इन हमलों का बदला लेने की चेतावनी दी है।