यूपी: मेरठ के मकान में हुए विस्फोट की जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम
यूपी के मेरठ में मंगलवार को मकान में हुए विस्फोट को लेकर दूसरे दिन भी पुलिस और फोरेंसिक टीम की छानबीन जारी है। घटनास्थल पर दूसरे दिन फॉरेंसिक टीम और पुलिस ने छानबीन शुरू की और यहां अंदर मौजूद काफी सामान का सैंपल उठाया गया है। इस दौरान करीब एक ट्रॉली भरके सामान बाहर निकल गया है, जिसे जांच के लिए सुरक्षित रख लिया गया है। इसी जगह पर बिल्डिंग में विस्फोट के कारण 5 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 7 लोग फिलहाल हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।
लोहियानगर में बुधवार सुबह ही फॉरेंसिक टीम फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने घटना स्थल पर दोबारा डेरा डाल दिया और यहां पर छानबीन शुरू की गई। फॉरेंसिक टीम ने बिल्डिंग के निचले हिस्से से ड्रम और बोरियों में भरा हुआ कुछ केमिकल, अन्य सामान और कुछ ठोस पदार्थ बरामद किए हैं। इसके अलावा यहां से बनी हुई साबुन भी बरामद की गई है। इसके बाद जेसीबी लगाकर मलवा हटाने का काम शुरू कराया गया है। इस दौरान सीओ कोतवाली अमित राय और सीएफओ संतोष कुमार राय दोनों ही मौके पर मौजूद रहे। इन्हीं की निगरानी में सारा काम कराया जा रहा था। इसके अलावा फायर ब्रिगेड की टीम को भी किसी अनहोनी से बचाव के लिए तैनात किया गया है। घटना स्थल पर निरीक्षण के लिए बाकी अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
एमडी और बिजली विभाग की टीम भी छानबीन को पहुंची
घटनास्थल पर बुधवार को एमडीए की एक टीम मौके पर आई थी। तीन मंजिला इमारत के नक्शे और बाकी छानबीन के लिए एमडीए की टीम ने काम शुरू किया है। इसके अलावा बिजली विभाग की टीम ने बिजली के कनेक्शन और बाकी चीजों को लेकर भी छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल इस मामले में जांच कमेटी को रिपोर्ट दी जाएगी।
हादसे के कारण तलाश रही है टीम
पुलिस प्रशासनिक अफसरों का दावा है कि विस्फोट पटाखों के कारण नहीं हुआ है। ऐसे में फिलहाल मलबा हटाने का काम शुरू है। मकान के नीचे की मंजिल पर मिले साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी। फिलहाल पुलिस प्रशासन और फोरेंसिक टीम यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हादसा आखिर क्यों और कैसे हुआ?