मुजफ्फरनगर के रेडीमेड लेडीज कपड़ो के शोरूम में GST टीम ने मारा छापा
नवरात्रों में जीएसटी विभाग की टीम ने मुजफ्फरनगर के सदर बाजार स्थित एक रेडीमेड लेडीज कपड़ो के शोरूम में सर्वे किया।
बुधवार सुबह तक चला सर्वे
नगर के सदर बाजार स्थित एक लेडीज सूट- साडी का शोरूम है। जीएसटी कमिश्नर जेएस शुक्ला के नेतृत्व में टीम वहाँ सर्वें के लिए पहुंची। वहीं से एक टीम बझेड़ी स्थित व्यापारी के गोदाम पर पहुंची। दोनों जगह पर टीम ने मंगलवार से बुधवार सुबह तक सर्वे किया।
विभाग के उपायुक्त विवेक मिश्रा ने बताया कि जांच के दौरान जीएसटी चोरी के साथ अन्य अनियमिताएं भी पाई गई है। 1.50 करोड़ रुपए का माल बिना लिखापढ़ी के मिला। जीएसटी चोरी करने पर व्यापारी से 15 लाख रुपये मौके से जमा कराये गए है। कुछ संदिग्ध प्रपत्र कब्जे में लिए है। जांच टीम में सहायक आयुक्त जीएसटी वाईपी सिंह, रोमा प्रकाश, अंबरीश सिंह शामिल रहे।