बिग बॉस 17 में प्रियंका चोपड़ी की कजिन की ले सकती है एंट्री, TRP होगी हाई…

सुपरस्टार सलमान खान के छोटे पर्दे के मशहूर शो बिग बॉस 17 को लेकर लगातार सुर्खियां बनी हुई हैं। जल्द ही ये पॉपुलर शो शुरू होने जा रहा है। बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट्स को लेकर हर रोज कोई न कोई अपडेट सामने आ रहा है।

ऐसे में अब खबर आई है कि प्रियंका चोपड़ा की कजिन और एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra) इस सीजन बिग बॉस के घर में एंट्री लेती हुई नजर आ सकती हैं।

बिग बॉस 17 के घर में नजर आ सकती हैं मनारा चोपड़ा

परिणीति चोपड़ा के अलावा मनारा चोपड़ा भी प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन हैं। हालांकि अपनी दोनों बड़ी बहनों की तुलना में मनारा की एक्टिंग का सिक्का बॉलीवुड में कुछ खास नहीं चला। इस बीच अब बिग बॉस 17 के साथ मनारा चोपड़ा का नाम चर्चा का विषय बन गया है।

इंस्टाग्राम हैंडल बिग बॉस 17 ताजा खबर ने अपने ऑफिशियल हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में ये जानकारी सामने आई है कि इस बार सलमान खान (Salman Khan) के शो में प्रियंका की कजिन मनारा चोपड़ा बतौर कंटेस्टेंट्स नजर आ सकती हैं। इस खबर के सामने आने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट बिग बॉस 17 के लिए काफी बढ़ गई है।

क्योंकि मनारा रियल लाइफ में बेहद हॉट और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। हालांकि इस मामले की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है। लेकिन अगर ऐसा सच में होता है तो यकीनन सलमान के शो की टीआरपी इस बार काफी हाई हो सकती है।

डायरेक्टर संग किस मामले को लेकर चर्चा में रहीं मनारा

हाल ही में मनारा चोपड़ा का नाम काफी सुर्खियों में रहा था। जिसकी वजह डायरेक्टर के जरिए फिल्म प्रमोशन के दौरान उन्हें किस करना था।

दरअसल साउथ सिनेमा के निर्देशक एस एस रवि ने फिल्म ‘थिरागबदरा सामी’ के प्रमोशन के दौरान मनारा को अचानक से किस कर लिया, जिसकी वजह से एक्ट्रेस काफी हैरान नजर आईं। इस मामले को लेकर मनारा चोपड़ा काफी चर्चा में रहीं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker