‘कहानी घर घर की’ यह अभिनेत्री बिग बॉस सीजन 17 में आएगी नजर, जानिए कौन…
टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो बॉस सीजन 17 (Bigg Boss 17) लौट रहा है। लगातार शो और इसमें शामिल होने वाले कंटेस्टेंट को लेकर एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। अब एक और कंटेस्टेंट का नाम सामने आ रहा है। कहा जा रहा है सलमान खान के इस शो के लिए एक्ट्रेस रिंकू धवन से संपर्क किया गया था और उन्होंने हां कह दी है।
‘कहानी घर घर की’ रिंकू धवन होगी शामिल ?
90 के दशक का शो ‘कहानी घर घर की’ तो आपको याद, जिसमें कमल और पार्वती के परिवार को दिखाया था। वहीं इसी शो की फेमस एक्ट्रेस रिंकू धवन (Rinku Dhawan) के बिग बॉस सीजन 17 में शामिल होने की खबर है। tellychakkar की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शो के मेकर्स ने उन्हें संपर्क किया गया था और अब उनका नाम फाइन लिस्ट में शामिल हो चुका है। हालांकि, इस बारे में एक्ट्रेस की तरह से कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। रिंकू धवन डस्ट्री का जाना माना नाम है। अभिनेत्री ने कई हिट शोज में खूब सुर्खियां बटोरी है।
शो में ये स्टार्स भी आएंगे नजर
‘बिग बॉस सीजन 17’ में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की जोड़ी देखने को मिलेगी। इनके अलावा प्रिया मलिक, यूट्यूबर अरमान मलिक, नील भट्ट पत्नी ऐश्वर्या शर्मा के साथ, ईशा मालविया और अभिषेक, कंवर ढिल्लों और शिल्पा सेठी का भी नाम शामिल है।
कब और कहा टेलिकास्ट होगा बिग बॉस 17
सलमान खान इस रविवार यानी 15 अक्टूबर रात 9 बजे कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर शो का ग्रैंड प्रीमियर लेकर आ रहे हैं। इस बार भाईजान सबका दिल और दिमाग हिलाने के लिए तैयार है। वह एक नहीं बल्कि तीन अवतार में दिखाई देंगे।