भारतीय करेंसी में आई तेजी, डॉलर के मुकाबले रुपया में इतने पैसे का इजाफा
कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और कमजोर अमेरिकी मुद्रा के बीच रुपया लगातार तीसरे दिन बढ़त पर खुला है। गुरुवार के शुरुआती सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे बढ़कर 83.14 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा विश्लेषकों ने कहा कि शेयर बाजार में नरम धारणा और विदेशी फंडों की निकासी पर चिंताओं ने भारतीय मुद्रा में तेज बढ़त को सीमित कर दिया।
आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में, रुपया 83.17 पर खुला और फिर ग्रीनबैक के मुकाबले 83.13 से 83.17 के बीच कारोबार किया। इसके बाद में भारतीय इकाई ने डॉलर के मुकाबले 83.14 पर कारोबार किया, जो पिछले बंद से 4 पैसे की बढ़त दर्शाता है। बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे बढ़कर 83.18 पर बंद हुआ। मंगलवार को घरेलू इकाई में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 3 पैसे की बढ़त हुई थी।
आज औद्योगिक उत्पादन आंकड़े जारी होंगे। इसके साथ ही, सितंबर के लिए मुद्रास्फीति के आंकड़े भी घोषित किए जाएंगे, जो देश के आर्थिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।
इस बीच, डॉलर इंडेक्स में डॉलर 0.13 प्रतिशत कम होकर 105.69 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.45 प्रतिशत गिरकर 85.43 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
शेयर बाजार का हाल
आज बीएसई सेंसेक्स 19.85 अंक या 0.03 प्रतिशत फिसलकर 66,453.20 पर पहुंच गया। वहीं, व्यापक एनएसई निफ्टी 1.30 अंक या 0.01 प्रतिशत बढ़कर 19,812.65 पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को 421.77 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।