इजरायली सेना ने हमास के साथ चल रहे युद्ध के बीच दी यह अहम जानकारी, पढ़ें पूरी खबर
इजरायल और हमास के बीच संघर्ष जारी है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को खत्म करने की ठान रखी है। इस बीच पीएम नेतन्याहू ने बुधवार को विपक्षी नेताओं के साथ मिलकर हमास के आतंकियों से बदला लेने के लिए और युद्ध के दौरान निगरानी रखने के लिए एक वॉर कैबिनेट बना दिया है।
वहीं, इजरायली सेना का कहना है कि वह गाजा में संभावित जमीनी अभियान की तैयारी कर रही है, लेकिन देश के राजनीतिक नेताओं ने अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं किया है। लेफ्टिनेंट कर्नल रिचर्ड हेचट ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा कि यदि निर्णय लिया गया तो सेनाएं जमीनी स्तर पर युद्धाभ्यास की तैयारी कर रही हैं।