दूसरी तिमाही नतीजों के साथ टाटा की ये कंपनी कर सकती है बायबैक का ऐलान

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) छह वर्षों में अपने पांचवें शेयर बायबैक की घोषणा करने के लिए तैयार है। कंपनी की दूसरी तिमाही के नतीजों के एलान के साथ ही इसकी घोषणा की जाएगी। कंपनी का ये बायबैक बाजार में शेयर के दाम के मुकाबले अधिक कीमत पर आएगा।

इससे पहले टीसीएस ने 2017, 2018, 2020 और 2022 में अपने शेयर वापस खरीदे हैं। 13 लाख करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की आईटी दिग्गज कंपनी ने पिछले छह वर्षों में 66,000 करोड़ रुपये के शेयर वापस खरीदे हैं।

क्या होता है शेयर बायबैक?

शेयर बायबैक में एक कंपनी अपने शेयरधारकों से शेयर वापस खरीदती है। आमतौर पर किसी बायबैक में शेयर को मार्केट से प्रीमियम कीमत पर खरीदा जाता है, जिससे शेयरधारकों को लाभ पर स्टॉक से पूरी तरह या आंशिक रूप से बाहर निकलने का विकल्प मिलता है। बायबैक के जरिए मैनेजमेंट अपने व्यवसाय में विश्वास का संकेत देता है।

टीसीएस के बायबैक की टाइमलाइन

टीसीएस ने 2017 में पहली बार अपने शेयर वापस खरीदे। कंपनी ने फरवरी 2017 में मौजूदा कीमतों से 18 प्रतिशत प्रीमियम पर 16,000 करोड़ रुपये के बायबैक की घोषणा की। इसके बाद जून 2018 और अक्टूबर 2020 में क्रमशः 18 और 10 प्रतिशत प्रीमियम पर 16,000 करोड़ रुपये के दो बायबैक किए गए। आखिरी बायबैक की घोषणा जनवरी 2022 में की गई थी। कंपनी ने 17 फीसदी प्रीमियम पर 18,000 करोड़ रुपये के शेयर खरीदने का फैसला किया था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker