डॉलर के मुकाबले रुपया में दिखी तेजी, इतने पैसे का हुआ इजाफा
डॉलर के मुकाबले रुपये में बुधवार को तेजी देखने को मिल रही है। डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की तेजी के साथ 83.22 के स्तर पर है। रुपये में तेजी की वजह शेयर बाजार में सकारात्मक रुझान का होना और अमेरिकी मुद्रा की कमजोरी का माना जा रहा है।
फॉरेक्स ट्रेडर्स का कहना है कि विदेशी निवेशकों की ओर से की जा रही बिकवाली के कारण डॉलर के मुकाबले रुपये में कारोबार सीमित बना हुआ है।
डॉलर के मुकाबले रुपये में कारोबार
इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक, रुपया 83.20 के स्तर पर खुला और 83.22 के स्तर को छू गया। इस तरह डॉलर के मुकाबले रुपये में 3 पैसे की गिरावट देखी गई। मंगलवार को रुपया 83.25 के स्तर पर बंद हुआ था।
डॉलर इंडेक्स जो कि अमेरिक डॉलर की दुनिया की छह करेंसी के खिलाफ स्थिति को दर्शाता है। फिलहाल 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 105.77 अंक पर कारोबार कर रहा है।
समाचार एजेंसी से बात करते हुए मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के फॉरेक्स और बुलियन विश्लेषक गौरांग सोमैया ने कहा कि इजरायल में बढ़ते संघर्ष पर अधिक अपडेट आने के बाद भी रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। हमें आशा है ये 83.05 से लेकर 83.40 के बीच रह सकता है।
शेयर बाजार का हाल
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 389.68 अंक या 0.58 प्रतिशत बढ़कर 66,469.04 अंक पर और निफ्टी 115 अंक या 0.58 प्रतिशत बढ़कर 19,804.85 अंक पर बने हुए हैं। विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से कैपिटल मार्केट में मंगलवार को 1,005.49 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की गई।