इजरायल की सेना ने गाजा बॉर्डर पर पूर्ण नियंत्रण किया हासिल, पढ़ें पूरी खबर…
इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच लगातार चौथे दिन संघर्ष जारी है। इस बीच इजरायली रक्षा बलों के शीर्ष प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने मंगलवार (10 अक्टूबर) को कहा कि सेना ने गाजा सीमा पर पूरी तरह से नियंत्रण हासिल कर लिया है। दरअसल, इजरायल पर हमला करने से पहले हमास के आतंकवादियों ने बॉर्डर पर मौजूद बाड़ के कुछ हिस्सों को उखाड़ दिया था।
प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा कि आज एक भी आतंकवादी बाड़ के रास्ते से देश में नहीं घुसा है। बयान में आगे कहा गया है कि छिपे हुए आतंकवादियों को ठिकाने लगाने के लिए हमारी सेना लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है।
इजरायल में अभी भी आतंकवादी छिपे हैं
द टाइम्स ऑफ इजरायल की खबर के मुताबिक, इजरायल में अभी भी आतंकवादी छिपे हुए हैं। एक्स पर इजरायल की वायु सेना ने कहा कि इजरायली रक्षा बलों ने गाजा पट्टी में बाड़ से सटी बस्तियों को खाली कराने का काम पूरा कर लिया है।
हमले में 900 से ज्यादा इजरायली मारे गए
एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, हमास द्वारा इजरायल पर किए गए बर्बर हमले में 900 से ज्यादा इजरायली नागरिक मारे गए हैं और 2,616 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। वहीं, दोनों के बीच चल रहे युद्ध में अबतक लगभग 1,300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इजरायल के हमले में 680 लोगों की जानें जा चुकी हैं। इस बीच, संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) ने सोमवार को कहा कि गाजा में उसके आश्रयस्थलों में 137,000 से अधिक लोग रह रहे हैं।
हमास के 1290 ठिकानों पर हमला- इजरायल
7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों द्वारा इजरायल पर ताबड़तोड़ हमलों के बाद इजरायली सेना और आतंकियों के बीच लगातार संघर्ष जारी है। हमास के इजरायल पर लगभग 5,000 रॉकेट्स से हमला करने के बाद, जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायली वायु सेना ने गाजा में हमास के 1290 ठिकानों पर हमला किया है।
वहीं, इजरायली वायु सेना के अनुसार, लड़ाकू विमान गाजा पट्टी में हमास आतंकी ठिकानों पर हमले कर रहे हैं।