छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए बीजेपी ने 64 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, प्रदेश अध्यक्ष लोरमी से लड़ेंगे चुनाव

केंद्रीय चुनाव आयोग ने सोमवार (9 अक्टूबर) को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव के मदद्देनजर भाजपा ने सोमवार दोपहर को अपने 64 उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी जारी कर दी। इस लिस्ट में तीन सांसदों को टिकट दिया गया है। इसी के साथ 90 सदस्यीय विधानसभा में कुल उम्मीदवारों की संख्या अब 85 हो गई है। बता दें कि इससे पहले भाजपा ने 21 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी।
- बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में तीन सांसदों को दिए टिकट।
- पांच और उम्मीदवारों के नाम जारी करना अभी बाकी है।
- कुल उम्मीदवारों की संख्या अब 85 हो गई है।
पूर्व सीएम राजनांदगांव से लड़ेंगे चुनाव
पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को राजनांद गांव से उम्मीदवार बनाया है। वहीं, सांसद रेणुका सिंह और गोमती साय को भी बीजेपी ने आगामी चुनावी मैदान में उतारा है। सूची में पूर्व मंत्री व मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहिले के साथ धमतरी विधायक रंजना साहू व दयालदास बघेल को मौका दिया गया है। साथ ही पार्टी ने बिरनपुर हिंसा में मारे गए युवक भुवनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू को उम्मेदवारी दी है।