अयोध्या: हनुमानगढ़ी में फांसी के फंदे पर लटकता मिला साधु का शव, जांच में जुटी पुलिस
अयोध्या, हनुमानगढ़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में साधु का शव लटका मिलने से हड़कंप मच गया। आननफानन पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
हनुमानगढ़ी के पास स्थित एक आश्रम के कमरे में साधु का शव छत के कुंडे से लटकता मिला है। मृतक साधु की पहचान रातेंद्र कुमार मिश्रा के रुप में हुई है। मृतक भैंसरहा थाना रामपुर नैकीन जिला सीधी मध्यप्रदेश का निवासी था।
मृतक साधु अयोध्या में रह कर अपने बड़े भाई के साथ संस्कृत विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहा था। आज सुबह हनुमानगढ़ी के मुख्य द्वार के समीप स्थित आश्रम में फांसी पर लटकता मिला। पुलिस घटना को संदिग्ध मानकर छानबीन करने में लगी है।