यूपी: तलाकशुदा पत्नी पर कुल्हाड़ी हमलाकर युवक ने उतारा मौत के घाट, जानिए पूरा मामला…
उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले के धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के बढ़या गांव में एक पति ने अपनी तलाकशुदा पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना को लेकर पूरे गांव में सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों की भीड़ जमी हो गई।
यह है मामला
बढ़या गांव में तलाकशुदा महिला ताहरा खातून (55 वर्ष) पर पति सई मोहम्मद ने शुक्रवार की देर रात करीब 12 बजे कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। शोर सुनकर पहुंचे आसपास के लोग सिद्धार्थनगर के एक निजी अस्पताल में ले गए लेकिन उसने दम दोड़ दिया।
मेडिकल कालेज में चल रहा बेटे का इलाज
घटना में आरोपित ने अपने छोटे पुत्र इसरार (20 वर्ष) पर भी कुल्हाड़ी से हमला किया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल है। उसे गोरखपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। आरोपित मौके से फरार है। कुछ समय पूर्व आरोपित ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया था, जिसको लेकर गांव में पंचायत होनी थी।