यूपी: अमेठी में लोटा चोरी करने के शक में पीट-पीट कर युवक को उतारा मौत के घाट
यूपी के अमेठी में परसौली गांव निवासी एक 19 साल के युवक की लोटा चोरी करने के आरोप में दबंगों ने पीट पीटकर हत्या कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। परसौली निवासी 19 वर्षीय राम अवतार पुत्र राधेश्याम गुप्ता अपने घर मे छत के ऊपर सो रहा था। गुरुवार की सुबह गांव के दो लोग उसकी छत पर पहुंचे और लौटा चोरी का आरोप लगाते हुए लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया।
बचकर वह नीचे भागा तो नीचे भी उसकी पिटाई किया। जिससे उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अमेठी अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि मृतक नशेड़ी बताया जा रहा है। आरोपियों की पिटाई के दौरान गिर जाने से उसकी मौत हो गई। अभी घटना की तहरीर नहीं मिली है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।