यूपी के इस जिले में SSP सख्त, कई चौकी इंचार्जों समेत 65 उपनिरीक्षकों के किए तबादले
जिले की कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से एसएसपी डा. ओपी सिंह ने बुधवार रात जिले भर के थानों में तैनात करीब 65 उपनिरीक्षकों के तबादले कर दिए। इसमें कई चौकी इंचार्ज भी शामिल रहे।
इसमें शहर की चौकी सिविल लाइंस, कचहरी, मंडी चौकी, नई सराय चौकी, सोथा चौकी, इस्लामनगर की नूरपुर पिनौनी, बिल्सी की रिसौली चौकी, शहर की सोथा चौकी समेत कुछ अन्य चाैकियाें के इचार्ज के नाम भी शामिल हैं। वहीं थानाें में भी तैनात कई उपनिरीक्षकों को इधर से उधर किया है।