उत्तराखंड: युवती से दुष्कर्म का प्रयास, असफल होने पर चाकू किया हमला

नैनीताल के बेतालघाट ब्लॉक बाजार से घर लौट रही युवती पर धारदार हथियार से हमला करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार गांव के ही एक युवक ने युवती से दुष्कर्म का प्रयास किया। युवती के विरोध करने करने पर युवक ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी को चाकू के साथ गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेजा।

इससे पूर्व भी आरोपी गाजियाबाद में हत्या के मामले में सजा काट रहा था, इन दोनों जमानत पर बाहर था।मंगलवार को पुलिस लाइन में एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि एक अक्तूबर को बेतालघाट की युवती पर अज्ञात ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। तहरीर मिलने पर बेतालघाट पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।

पूछताछ में हल्यानी निवासी पंकज जोशी का नाम सामने आया। जिसे अगले दिन ब्लॉक के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि एक अक्तूबर की शाम युवती अपनी दो सहेलियों के साथ घर जाती दिखाई दी। शराब के नशे में सुनसान रास्ते पर जब कोई नजर नहीं आया तो उसने पीछे से जाकर युवती का मुंह बंद कर दिया।

इसके बाद गले पर चाकू रखकर उससे जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। इस पर युवती के विरोध करने और चिल्लाने पर वहीं पास में काम कर रहे मजदूर मौके पर पहुंचे। इस पर गुस्से में आकर आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया। इस बीच युवती लहूलुहान होकर वहीं गिर गई। जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया।

इसके बाद आरोपी ने खून से सने कपड़े और चाकू छिपा दिया। पुलिस ने सोमवार शाम आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चाकू बरामद कर लिया है। बताया आरोपी को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया इससे पूर्व भी आरोपी 2018 में गाजियाबाद में हत्या के मामले में सजा काट रहा था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker