उत्तराखंड: यातायात नियम तोड़ने वाले हो जाएं सावधान, 38 वाहनों के कटे चालान, कई हुए सीज
उत्तराखंड में यातायात नियमों को लेकर अब पुलिस सख्त हो गई है। यातायात नियमों के साथ खिलवाड़ करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। पछवादून में पुलिस ने 38 वाहनों के चालान काटे और तीन वाहन सीज किए। इसके अलावा पुलिस एक्ट में भी कार्रवाई की गई।रैश ड्राइविंग, ड्रंक एंड ड्राइव में पुलिस ज्यादा सख्ती बरत रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने व अवैध खनन में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध सघन चेकिंग के निर्देश दिए हैं। जिसके चलते पछवादून में पुलिस ने गुरुवार रात चेकिंग अभियान चलाया।
अभियान चलाकर काटे गए चालान
थाना सेलाकुई की पुलिस ने थानाध्यक्ष मोहन सिंह के नेतृत्व में एमवी एक्ट में बीस चालान व रैश ड्राइविंग में एक वाहन सीज किया। 18 वाहनों का चालान कर संयोजन शुल्क के रूप में 10,500 रुपये वसूल किए। पुलिस एक्ट में 15 चालान कर संयोजक शुल्क 4500 रुपये वसूल किए। कोतवाली विकासनगर की पुलिस ने कोतवाल संजय कुमार के नेतृत्व में एमवी एक्ट में छह वाहनों के चालान काटकर संयोजन शुल्क छह हजार रुपये वसूल किया।
ओवरलोडिंग पर ट्रक किए गए सीज
पुलिस एक्ट में 12 व्यक्तियों का चालान कर 3000 रुपये वसूल किए गए। ओवरलोडिंग में एक ट्रक सीज किया। थाना सहसपुर की पुलिस ने थानाध्यक्ष गिरीश नेगी के नेतृत्व में एमवी एक्ट में सात वाहनों के चालान काटे। रैश ड्राइविंग व ड्रंक एंड ड्राइव में दो वाहन सीज किए। 11 वाहनों के चालान कर सात हजार रुपये संयोजन शुल्क वसूल किया। पुलिस एक्ट में छह व्यक्तियों के चालान किए गए। थाना कालसी की पुलिस ने थानाध्यक्ष रविंद्र नेगी के नेतृत्व में एमवी एक्ट के पांच वाहनों के चालान काटे। संयोजन शुल्क 25 सौ रुपये वसूल किए। पुलिस एक्ट में दो व्यक्तियों के चालान काटे।