उत्तराखंड का फिर दौरा कर सकते है पीएम मोदी, पढ़ें पूरी खबर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर उत्तराखंड आ सकते हैं। पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी है। सूत्रों की बाात मानें तो पीएम मोदी 12 अक्टूबर को चम्पावत के लोहाघाट स्थित अद्धैत आश्रम मायावती आ सकते हैं। जिला प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।
हालांकि प्रशासन का कहना है कि पीएम के दौरे को लेकर उनके पास अभी कोई आदेश नहीं हैं। दरअसल, तीन दिन पूर्व भी डीएम नवनीत पांडेय समेत अन्य आला अधिकारियों ने लोहाघाट के कई इलाकों का निरीक्षण किया था। इस दौरान हेलीपैड व मायावती आश्रम समेत तमाम रुटों का जायजा लिया था। अनाधिकारिक रुप से जिला प्रशासन का कहना है कि पीएम के आने की संभावना है।
हालांकि इस मामले में उन्हें अभी कोई अधिक जानकारी नहीं है। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी 12 अक्टूबर की शाम अद्धैत आश्रम मायावती आएंगे। इसके बाद पीएम यहां रात्रि विश्राम करेंगे। पीएम विवेकानंद के विश्राम स्थल में ध्यान लगाकर योग साधना करेंगे। साथ ही, आध्यात्म से जुड़ी संस्कृति व सुंदरता को निहार सकेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जागेश्वर धाम में कर सकते हैं पूजा-अर्चना
अल्मोड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। व्यवस्थाओं को लेकर डीएम ने जागेश्वर क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान पूरा दिन सुरक्षित हेलीपैड की तलाश में बीता। संभावना जताई जा रही है कि पीएम नरेंद्र मोदी 11 या 12 अक्तूबर को जागेश्वर धाम आ सकते हैं।
यहां वह जागेश्वर धाम के मास्टर प्लान का शुभारंभ करेंगे। पीएम के दौरे को लेकर प्रशासन में हलचल मची हुई है। गुरुवार को सीडीओ के दौरे के बाद शुक्रवार सुबह ही डीएम विनीत तोमर पूरे दल-बल के साथ जागेश्वर पहुंचे। सबसे पहले डीएम ने शौकियाथल पहुंचकर हेलीपैड का निरीक्षण किया।
उसके बाद टीम निर्माणाधीन सड़क होते हुए जागेश्वर पहुंची। इसके बाद प्रशासन की टीम ने गुरुड़ाबांज स्थित दोनों हेलीपैड का निरीक्षण किया। सभी की नापजोख के बाद प्रशासन की टीम दन्या स्थित खेल मैदान पहुंची। शाम होने तक कोई स्थान तय नहीं हो पाया।
वीवीआईपी मूवमेंट होने की संभावना है। हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई भी दिशा निर्देश हमें नहीं मिले हैं। लेकिन हम तैयारियां कर रहे हैं।
देवेंद्र पींचा, एसपी, चम्पावत।