प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सालार’ की नई रिलीज डेट का ऐलान, जानिए…
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सालार’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। काफी समय से फैंस इस मूवी की नई रिलीज डेट का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में शुक्रवार को मेकर्स की ओर से ‘सालार-पार्ट 1 सीजफायर’ की नई रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है।
इसके साथ ही फिल्म से प्रभास का लेटेस्ट पोस्टर भी शेयर किया गया है। ऐसे में ‘सालार’ की इन नई रिलीज डेट से इस बात की पुष्टि हो गई है कि केजीएफ डायरेक्टर प्रशांत नील की इस मूवी का बॉक्स ऑफिस क्लैश शाह रुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ से होने वाला है।
सालार की नई रिलीज डेट की हुई घोषणा
लंबे समय से प्रभास की सालार को लेकर लगातार सुर्खियां बनी हुई है। फैंस इस मूवी के लिए काफी बेकरार हैं। केजीएफ चैप्टर 2 की सफलता के बाद निर्देशक प्रशांत नील ने अब प्रभास की सालार पर दांव खेला है। सालार-पार्ट-1 सीजफायर का टीजर पहले ही रिलीज किया जा चुका है, जिसे देखने के बाद से इस मूवी के लिए फैंस की एक्साइटमेंट पहले ही बढ़ चुकी है।
लेकिन अब सालार की नई रिलीज डेट के बारे में आपकी एक्साइटमेंट लेवल दुगनी होनी वाली है। शुक्रवार को प्रभास ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर सालार का लेटेस्ट पोस्टर शेयर किया है, जिसमें एक्टर का खतरनाक लुक देखने को मिल रहा है। इस पोस्टर के साथ ही बाहुबली सुपरस्टार ने ये जानकारी भी दी है कि उनकी आने वाली फिल्म सालार 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
‘डंकी’ के साथ ‘सालार’ का मुकाबला
हाल ही में ये खबर सामने आई थी कि शाह रुख खान की अगली फिल्म ‘डंकी’ के साथ ‘सालार’ का मुकाबला हो सकता है। ऐसे में सालार की नई रिलीज डेट के एलान से ये तय हो गया है कि क्रिसमस के मौके पर फैंस को ‘सालार’ और ‘डंकी’ के बीच बॉक्स ऑफिस भिड़ंत देखने को मिलेगी।