इस देश में केवल 40 मिनट की होती है रात
जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल 1 – दुनिया की सबसे महंगी सिगरेट कौन सी हैं?
जवाब 1 – दुनिया के सबसे महंगे सिगरेट की बात करें तो यह ट्रेझर (Treasurer) ब्रांड की है. यह ब्रांड इंग्लैंड का है.
सवाल 2 – किस देश में केवल 40 मिनट की रात होती है?
जवाब 2 – पूरी दुनिया में केवल नॉर्वे वो एकमात्र ऐसा देश है, जहां केवल 40 मिनट की रात होती है.
सवाल 3 – बताएं वह क्या है, जो बिना धोए खाते हैं, खाकर बहुत पछताते हैं, कहने में भी शर्माते हैं?
जवाब 3 – दरअसल, वो चीज है जूते-चप्पल, जो बिना धोए खाते हैं, खाकर बहुत पछताते हैं और कहने में भी शर्माते हैं.
सवाल 4 – आखिर किस देश के लोग बिल्ली को भगवान की तरह पूजते हैं?
जवाब 4 – दरअसल, इजिप्ट (Egypt) देश में रहने वाले लोग बिल्ली को भगवान की तरह पूजते हैं.
सवाल 5 – आखिर वह कौन सी चीज है जब वो डूबती है तो उसे बचाने के लिए कोई नहीं जाता?
जवाब 5 – सूरज जब डूबता है तो उसे बचाने के लिए कोई नहीं जाता.
सवाल 6 – किस फूल का वजन 10 किलो होता है?
जवाब 6 – रेफ्लेसिया के फूल का वजन 10 किलो तक होता है.
सवाल 7- कौन सा जानवर सारा काम अपनी नाक से करता है?
जवाब 7- हाथी अपना सारा काम नाक से करता है.