यूपी की सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने के लिए योगी सरकार ने चलाया अभियान, पढ़ें खबर…

लखनऊ, लोक निर्माण विभाग द्वारा आठ दिनों में सात हजार सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद प्रदेश में वर्षा के कारण टूटी सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने का अभियान शुरू किया गया है। मौसम सही होते ही लोक निर्माण विभाग ने अभियान और तेज कर दिया है। 

विभिन्न जिलों में टूटी 21,573 सड़कों को दीपावली से पहले सही करने का लक्ष्य रखा गया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा पिछले सप्ताह सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने का अभियान शुरू किया गया था। इसके लिए शासन ने 275 करोड़ रुपये जारी किए हैं। 

लोक निर्माण विभाग सहित मंडी, पंचायती राज, सिंचाई, ग्राम्य विकास, नगर विकास, गन्ना, आवास एवं शहरी नियोजन व अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग मिलकर सड़कों को गड्ढा मुक्त कर रहे हैं। 

चिह्नित की गईं टूटी सड़कें

कुल 44,869.53 किलोमीटर टूटी सड़कों को पहले चरण में गड्ढा मुक्त किया जा रहा है। सबसे ज्यादा टूटी सड़कें लखनऊ, कानपुर, अयोध्या और वाराणसी मंडल में चिह्नित की गई हैं। इनमें लखनऊ में 2696, कानपुर में 2241, अयोध्या में 2071 और वाराणसी में 1426 सड़कें चिह्नित की गई हैं। 

इसी प्रकार सहारनपुर, झांसी, बांदा और आजमगढ़ मंडल में वर्षा के कारण सबसे कम सड़कें टूटी हैं। सहारनपुर में 424, झांसी में 619, बांदा में 703 और आजमगढ़ में 751 सड़कें टूटी सड़कों को चिह्नित किया गया है।

इन्होंने कहा… 

लोक निर्माण विभाग के विभागाध्यक्ष एके जैन ने बताया कि सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। बनने वाली सड़कों की मानीटरिंग की जा रही है। वहीं प्रमुख सचिव अजय चौहान ने बताया कि करीब सात हजार सड़कों सड़कों को सही कर लिया गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker