खांडखाला में सड़क से 25-30 मीटर नीचे गिरी कार, सभी वाहन सवार सुरक्षित
कोटी कालोनी के पास खांडखाला में इनोवा क्रिस्टा अनियंत्रित होकर सड़क से 25- 30 मीटर नीचे गिर गई। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने कार सवार यात्रियों को बाहर निकाला। कार में पांच यात्री मौजूद थे। यात्रियों को बाहर निकालने के बाद अस्पताल भिजवाया गया।
वाहन ड्राइवर के झपकी लेने से हुआ हादसा
घायल कार यात्रियों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भिजवाया गया। गनीमत रह थी कि सभी को केवल हल्की चोटें ही आई है। कार सवार लोग चंडीगढ से रुद्रप्रयाग जा रहे थे। रास्ते में ड्राइवर को अचानक से नींद आने लगी। ड्राइवर के नींद में झपकी लेने से वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क से 25-30 मीटर नीचे गिर गया।
वाहन में सवार लोगों के नाम व उम्र
नाम – उम्र
स्वरूप सिंह चौहान – 53 वर्ष
माला देवी – 45 वर्ष
राजवीर सिंह – 18 वर्ष
साहिल – 16 वर्ष
ड्राइवर हेमल सिंह – 32 वर्ष
इनोवा क्रिस्टा में सवार सभी लोग चंडीगढ़ के सेक्टर 41A के रहने वाले हैं।
आए दिन घटती है सड़क व वाहन दुर्घटना
गौरतलब है कि उत्तराखंड में आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। ये हादसे कभी सड़क के खराब होने से तो कभी चालक की गलती के कारण होते हैं। अक्सर ही प्रशासन वाहन चलाने को लेकर सतर्कता बरतनें की सलाह देते हैं लेकिन इसके बावजूद लोगों की लापरवाही के चलते सड़क व वाहन दुर्घटनाएं होती रहती है।