यूपी: लखनऊ में दारू पार्टी के दौरान देशी तमंचे से चली गोली से BBD की छात्रा की मौत

लखनऊ में दयाल रेजीडेंसी अपार्टमेंट में बुधवार देर दारू पार्टी के दौरान संदिग्ध हालात में मु्ंगेर के देशी तमंचे से चली गोली से बीबीडी की छात्रा की मौत गई। दारू पार्टी के दौरान लड़कों के बीच छात्रा अकेली लड़की थी।  घटना की जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने चिनहट थाने में हत्या की तहरीर दी है। हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

बीकाम आनर्स की थी छात्रा, दो माह से रह रही थी

हरदोई सदर कोतवाली निवासी यूपी सहकारी ग्राम विकास बैंक के सीनियर मैनेजर संतोष तिवारी की बेटी निष्ठा (23) की बुधवार देर रात गोली लगने से मौत हो गई है। बीबीडी हॉस्टल छोड़कर दो महीने पहले ही निष्ठा पारस नाथ सिटी में किराए पर रहने लगी थी। पुलिस के मुताबिक बुधवार रात निष्ठा कॉलेज में गणेश उत्सव से अपने दोस्त आदित्य पाठक के दयाल रेजीडेंसी स्थित फ्लैट पर पहुंची। जहां पर दोस्तों के साथ पार्टी चल रही थी। इसी दौरान तमंचे से गोली चलने से उसकी मौत हो गई। दोस्त आदित्य पाठक की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मौके पर जांच पड़ताल की। जिसके बाद कुछ लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

परिवार वालों ने लगाया हत्या का आरोप

छात्रा के पिता बैंक मैनेजर संतोष तिवारी ने हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। संतोष का कहना है कि मेरी बेटी की हत्या की गई। पिता सवाल उठाया कि अगर आरोपी अपराधी नहीं तो इसके पास तमंचा कहां से आया। उधर, पड़ोसियों का कहना है कि आए दिन पार्टी यहां चलती थी। शोरशराबा भी होता रहता था। वहीं दोस्तों का कहना है कि गोली चलाई नहीं गई बल्कि अपने चल गई।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker