कनाडा में निज्जर के बाद गैंगस्टर सुक्खा की गोली मारकर हत्या, NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में था शामिल

भारत और कनाडा के बिगड़ते रिश्तों के बीच कनाडा में एक और गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनिके (Sukhdool Singh aka Sukha Duneke) गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वो खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह का करीबी था।

जानकारी के मुताबिक, अज्ञात हमलावरों ने सुक्खा दुनिके की हत्या की है। सुक्खा एनआईए (NIA) की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था। कनाडा से वो भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देता था। साल 2017 में वो भारत से कनाडा भाग गया था।

बता दें कि अभी तक किसी गैंग ने उनकी हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है। डुनेके मोगा जिले के दविंदर बंबीहा गिरोह का हिस्सा था। उसके खिलाफ पंजाब और आसपास के राज्यों में हत्या और अन्य जघन्य अपराधों के 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

एनआईए की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल आतंकी

एनआईए के अनुसार फोटोग्राफ में दिखाए गए व्यक्ति आरसी-38/2022/एनआईए/डीएलआई और आरसी-39/2022/एनआईए/डीएलआई की जांच में वांछित हैं।

जांच से पता चला था कि इन गिरोहों ने जनता को आतंकित करने और पैसे वसूलने के लिए लक्षित हत्याएं की थीं।

आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हुई थी हत्या

बता दें कि कुछ दिनों पहले कनाडा के सर्रे में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना पर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने बेतुका बयान दिया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार हो सकती है।

वहीं, कनाडा ने भारत के शीर्ष राजनयिक को भी निष्कासित कर दिया है।  भारत ने इस टिप्पणी पर आपत्ति जाहिर करते हुए कनाडा उच्चायोग को समन भेजा और एक उच्च अधिकारी को निष्कासित कर दिया। सरकार ने अधिकारी को भारत छोड़ने के लिए पांच दिनों का वक्त भी दिया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker