पीएम मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर BJP कार्यकर्ताओं ने FIR कराई दर्ज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट प्रसारित करने के आरोप में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पुलिस को संबंधित व्यक्ति के खिलाफ शिकायत पत्र दिया है और उसके खिलाफ संबंधित धारा में कार्रवाई की मांग की है।

प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट 

भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार के साथ कोतवाली पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधिकारियों को शिकायत पत्र दिया। जिसमें अवगत कराया है कि ऋषिकेश निवासी संजय सिलस्वाल की ओर से प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित की गई है। इस व्यक्ति ने कूटरचित इलेक्ट्रानिक अभिलेख की रचना की गई। जिससे प्रधानमंत्री की समाज में छवि धूमिल हुई है।

शिकायत पत्र में कहा गया कि यह व्यक्ति पूर्व में भी इंटरनेट मीडिया के माध्यम से समाज विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देता रहा है।

इस मौके पर रहे मौजूद

इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, संजय शास्त्री, संदीप गुप्ता, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कविता शाह, दिनेश सती, शिवकुमार गौतम, नितिन सक्सेना, मनोज ध्यानी, माधवी गुप्ता, सीमा रानी, सचिन अग्रवाल, राजपाल ठाकुर, प्रदीप कोहली, राजू शर्मा आदि मौजूद रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker