बाइक सवार बदमाशों ने कपड़ा व्यवसायी बाप-बेटे को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। महराजगंज थाना क्षेत्र के सरदहा बाजार में बुधवार को बाइक सवार बदमाशों ने कपड़ा व्यवसायी बाप-बेटे को दुकान में घुसकर गोली मार दी। सूचना मिलने पर एसपी समेत अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। वहीं फॉरेंसिक टीम साक्ष्य एकत्रित करने लगी। 

पुलिस के मुताबिक महराजगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के रहने वाले 55 साल के रशीद अहमद की सरदहा बाजार में खुद के मकान में रेडिमेड कपड़े की दुकान थी। बुधवाक की सुबह करीब आठ बजे वह अपने छोटे बेटे शोएब के साथ दुकान खोलकर साफ-सफाई कर रहे थे। तभी तीन बाइक सवार बदमाश वहां पहुंचे और दुकान में घुसकर रशीद पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। वहीं बेटा जान बचाने के लिए दुकान के दूसरे हिस्से में निर्माणधीन मकान की तरफ भागा तो बदमाशों ने उसे भी गोली मार दी। दोनों बाप-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। 

स्थानीय लोग जबतक कुछ समझ पाते तब तक बदमाश हवा में गोली चलाते हुए फरार हो गए। वहीं इस डबल मर्डर से जिले में हड़ंकप मच गया। सूचना मिलने पर जिला मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल, फॉरेंसिक टीम और भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस घटना की छानबीन के साथ ही बदमाशों की तलाश में जुट गयी है। ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि पुरानी रंजिश के कारण पिता और पुत्र की गोली मारकर हत्या की गई है। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker