भारत पर आरोप लगाकर बुरे फंसे जस्टिन ट्रूडो, विपक्षी नेता ने तथ्यों के साथ मांगी सफाई
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की कथित हत्या में भारत की संलिप्तता की बात कही थी। भारत पर लगाए गए ट्रूडो के इन आरोपों पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों पर कटाक्ष करते हुए कनाडा के विपक्षी नेता पियरे पोइलिवरे ने कहा है कि उन्हें सभी तथ्यों के साथ सफाई देनी चाहिए।
मंगलवार को एक मीडिया संबोधन में पोइलिवरे ने कहा, “मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री को सभी तथ्यों के साथ स्पष्ट रूप से सामने आने की जरूरत है। हमें सभी संभावित सबूतों को जानने की जरूरत है ताकि कनाडाई उस पर निर्णय ले सकें।
पोइलिवरे ने इस मामले में टिप्पणी तब की जब मीडिया ने उनसे सवाल में पूछा कि एक भारतीय राजनयिक को कनाडा द्वारा निष्कासित किए जाने के बाद और क्या किया जाना चाहिए।
‘प्रधानमंत्री ने बस एक बयान दिया’
पोइलिवरे ने कहा, “प्रधानमंत्री ने कोई तथ्य नहीं दिया है। उन्होंने एक बयान दिया है। मैं सिर्फ इस बात पर जोर दूंगा कि उन्होंने मुझे निजी तौर पर उतना कुछ नहीं बताया जितना उन्होंने सार्वजनिक रूप से कनाडाई लोगों को बताया था। इसलिए हम और अधिक जानकारी जानना चाहते हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि यदि अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई तो आरोप असत्य या अविश्वसनीय पाए जा सकते हैं। उन्होंने मीडिया संबोधन में यह कहा कि हमारे पास ऐसे सबूत होने चाहिए जो प्रधानमंत्री को उन निष्कर्षों पर पहुंचने में मदद करें जो उन्होंने कल दिए थे।
आपको बता दें कि एक दिन पहले ट्रूडो ने भारत सरकार पर हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या का आरोप लगाया था। उन्होंने दावा किया कि उनके देश के राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों के पास यह मानने के कई कारण हैं कि “भारत सरकार के एजेंटों” ने कनाडाई नागरिक की हत्या को अंजाम दिया। हरदीप सिंह निज्जर सरे के गुरु नानक सिख गुरुद्वारे के अध्यक्ष भी थे।