कोच्चि की जिलेटिन फ्रैक्ट्री में धमाके से एक की मौत, इतने घायल
केरल के कोच्चि के कक्कनाड इलाके में एक जिलेटिन फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। इस दौरान हादसे में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हुए हैं। इस घटना की जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी।
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, मृतक की पहचान पंजाब के मूल निवासी राजन ओरंग के रूप में हुई है। घायलों की पहचान एडप्पल्ली के रहने वाले नजीब, थोप्पिल के रहने वाले सनीश, पंकज और कौशिकी के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि घटना में CrPC की धारा 174 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, कक्कानाड स्थित निट्टा जिलेटिन कंपनी में मंगलवार सुबह करीब 8 बजे कचरे के डिब्बे के भंडारण क्षेत्र में विस्फोट हुआ।
पुलिस ने बताया कि विस्फोट का कारण विस्तृत जांच के बाद ही पता चल सकेगा क्योंकि कंपनी ने किसी भी रसायन का उपयोग नहीं किया है जिससे विस्फोट हुआ।
अधिकारियों ने आगे बताया कि दुर्घटना का कारण जानने के लिए आज वैज्ञानिक जांच की जाएगी।
उन्होंने कहा कि मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।