क्या आप जानते है आसमान में दिखाई देने वाले तारे में कितने रंग होते हैं?
जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
सवाल 1 – आसमान में दिखाई देने वाले तारे में कितने रंग होते हैं ?
जवाब 1 – तारे कई रंगों में मौजूद होते हैं: लाल, नारंगी, पीला, हरा, सफेद और नीला जिसमें लाल सबसे ठंडा और नीला सबसे गर्म होता है. नीले तारे सबसे गर्म होते हैं क्योंकि उनका परमाणु संलयन तेज रहता है और संलयन से उत्पन्न प्रकाश के फोटॉन में अधिक ऊर्जा होती है.
सवाल 2 – क्या आप बता सकते हैं कि भारत में 10 रुपये का सिक्का बनाने में कितने रुपये का खर्च आता है?
जवाब 2 – आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में 10 रुपये का सिक्का बनाने में 3 रुपये का खर्च आता है.
सवाल 3 – पेड़ों की पत्तियों का रंग पीला किस वजह से हो जाता है?
जवाब 3 – इनडोर या आउटडोर लगे हुए पौधों की पत्तियों के पीले होने का मुख्य कारण पौधों को कम या अधिक मात्रा में पानी देना है। अत्यधिक गीली मिट्टी में जड़ें ऑक्सीजन नहीं ले पाती और उनका दम घुटने के कारण वे पौधों को पानी और पोषक तत्वों की आपूर्ति करना बंद कर देती हैं, फलस्वरूप पौधे की पत्तियां पीली होने लगती हैं.
सवाल 4 – भारत में नारियल उत्पादन सबसे ज्यादा किस राज्य में होता है?
जवाब 4 – भारत में नारियल उत्पादन सबसे ज्यादा केरल में होता है.
सवाल 5- ऐसी कौन सी चीज है, जिसे आगे से भगवान ने बनाया और पीछे से इंसान ने?
जवाब 5- उस चीज का नाम ‘बैलगाड़ी’ है. बैलों को भगवान ने बनाया, और गाड़ी को इंसान ने.
सवाल 6 – बताएं आखिर वो कौन सी चीज है, जो गंदी होने पर White हो जाती है?
जवाब 6 – दरअसल, वो चीज है ब्लैक बोर्ड (Black Board), जो गंदा होने पर White हो जाता है.
सवाल 7 – बताएं आखिर भारत में सबसे पहले चीनी की मिल कहां स्थापित की गई थी?
जवाब 7- दरअसल, भारत में सबसे पहले चीनी की मिल बिहार राज्य में स्थापित की गई थी.