हरतालिका तीज व्रत में भूलकर भी न करें ऐसा काम, भुगतना पड़ेगा बुरा अंजाम

भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज मनाई जाती है. इस बार हरतालिका तीज 18 सितंबर, सोमवार को मनाई जाएगी. इसको हरितालिका तीज एवं हरतालिका तीज के नाम से भी जाना जाता है. इस पर्व का संबंध शिव जी से है और ‘हर’ शिव जी का नाम हैं इसलिए हरतालिका तीज अधिक उपयुक्त है. महिलाएं इस दिन निर्जल व्रत रखने का संकल्प लेती हैं. हरतालिका तीज व्रत बेहद प्रभावशाली है इस व्रत के दौरान कुछ चीजों का परहेज करना जरुरी है, आइये आपको बताते है हरतालिका तीज पर किन चीजों से परहेज करना चाहिए….

हरतालिका तीज व्रत में न करें ऐसा काम:-
इस दिन व्रती को काले या सफेद रंग के वस्त्र नहीं पहनना चाहिए.
हरतालिका तीज व्रत का पूर्ण फल पाने के लिए क्रोध, लालच, अहंकार पर काबू पाएं.
विवादों की बातों को अधिक तूल न दें तथा दूसरों की बातों को अनदेखा करें.
पति या घर में बुजुर्गों से बिना कारण बहस न करें. किसी से भी बुरा व्यवहार न करें.
हरतालिका तीज के दिन परिवार के लिए भी सात्विक भोजन ही बनाएं.

शास्त्रों के जानकार बताते हैं कि हरतालिका तीज का व्रत उन महिलाओं को नहीं रखना चाहिए, जो गर्भवती हैं। स्वास्थ्य के लिहाज से गर्भवती महिलाओं को व्रत रखना सही नहीं माना जाता है। क्योंकि इससे गर्भस्थ शिशु के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ता है। ऐसे में गर्भवती महिला इस बात का ध्यान रखें। वही जिन घरों में महिलाएं हरितालिका तीज का व्रत रखती हैं, उस घर में इस दिन मांस-मरीदा का उपयोग नहीं करना चाहिए। क्योंकि ऐसा होने से हरतालिका तीज का व्रत भंग हो जाता है। ऐसे में इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker