सीएम योगी ने सुभासपा के अध्यक्ष को जन्मदिन पर दी बधाई, जानिए ओमप्रकाश राजभर के बारे में…

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष और यूपी में हमेशा सुर्खियों में रहने वाले ओम प्रकाश राजभर का आज हैप्पी बर्थ डे मनाया जा रहा है। इस मौके पर सीएम योगी ने राजभर लेटर भेजकर शुभकामनाएं दी हैं। सीएम योगी ने लेटर भेजा जिसमें लिखा, प्रिय राजभर आपको जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं। आप लंबे समय तक समाज और देश की सेवा करते रहें। प्रभु से यही कामना है। आपके स्वस्थ सक्रिय और दीघा जीवन की मेरी मंगल कामनाएं। इस पर राजभर ने भी मुख्यमंत्री योगी को आभार जताते हुए एक पर एक पोस्ट डाला। जन्मदिन के इस मौके पर आइए जानते हैं राजभर का सफर –

ओमप्रकाश प्रकाश का वाराणसी में हुआ जन्म, रह चुके हैं कैबिनेट मंत्री

ओमप्रकाश राजभर का जन्म 15 सितंबर 1962 में वाराणसी जिले के फतेहपुर खौदा सिंधोर में हुआ।  वे उत्तर प्रदेश के जहूराबाद निर्वाचन क्षेत्र से 17वीं विधानसभा के सदस्य हैं और जूहराबाद से विधायक भी हैं। ओपी राजभर के पास योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। राजभर के पास पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और विकलांग जन विकास विभाग मंत्रालय था पर 20 मई 2019 को योगी सरकार ने मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया था। 

समय के हिसाब से पला बदलते रहते हैं राजभर

2017 में ओम प्रकाश राजभर बीजेपी के साथ गठबंधन किया। चुनाव के बाद राजभर मंत्री बने। समय बीता और राजभर भाजपा विरोध बातें करने लगे।  20 मई 2019 को योगी सरकार ने मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया था।  मंत्रिमंडल से बर्खास्त होने के बाद ओम प्रकाश राजभर ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर लिया था। अखिलेश के साथ गठबंधन कर राजभर ने पूर्वांचल में एनडीए को खासा नुकसान पहुंचाया। लेकिन, चुनाव परिणाम में सपा को सफलता नहीं मिल सकी। चुनाव के खत्म होने के राजभर  सपा के विरोध में बातें करने लगे। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने राजभर को तलाक दे दिया। इसके बाद ओमप्रकाश राजभर के सुर सपा खिलाफ हो गए। अखिलेश यादव पर निशाना साधने लगे। अब एक बार फिर लोकसभा 2024 से पहले ओमप्रकाश राजभर बीजेपी के साथ आ गए हैं। घोसी उपचुनाव में राजभर ने बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के लिए खूब प्रचार भी किया। 

राजभर जाति पर राजभर का प्रभाव 

ओमप्रकाश राजभर का राजभर जाति में खासा प्रभाव माना जाता है। राजभर पूर्वांचल में करीब-करीब हर सीट पर अपना प्रभाव रखते हैं। पूर्वांचल की मऊ, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, देवरिया, आजमगढ़, अंबेडकरनगर, गोरखपुर, कुशीनगर, सोनभद्र, मिर्जापुर सहित कई जिलों पर राजभर जाति के वोट बैंक का अच्छा पर्सेंटेज है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker