युवक ने थप्पड़ का बदला लेने के लिए बचपन के दोस्त को चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट

कालिंदी कुंज में मंगलवार को युवक ने थप्पड़ का बदला लेने के लिए बचपन के दोस्त की हत्या कर दी थी। दरअसल, चोरी की रकम के बंटवारे को लेकर दोनों में विवाद हो गया था। आरोपी ने युवक को बचाने आए छोटे भाई को भी घायल कर दिया था। पुलिस ने आरोपी शाहरुख को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जहां उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। जांच से जुड़े वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 21 वर्षीय कमल और शाहरुख 15 साल पुराने दोस्त थे। 

डीसीपी राजेश देव के अनुसार तीनों आपराधिक प्रवृत्ति के थे और साथ ही रहते थे। तीन दिन पहले इन्होंने एक दुकान में चोरी की थी, जिसमें तीन हजार रुपये मिले थे। इसी रकम के बंटवारे को लेकर दोनों दोस्तों में विवाद हुआ। इस दौरान कमल ने शाहरुख को थप्पड़ मार दिया। मंगलवार दोपहर को इलाके में घूम रहे कमल पर आरोपी ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। भाई पर हमला होते देख शिवम भी पहुंचा तो आरोपी ने उसे भी घायल कर दिया। इसके बाद दोनों को खून से लथपथ हालत में छोड़कर फरार हो गया।

खून से लथपथ दोनों की फुटेज वायरल 

दोनों भाइयों की फुटेज वायरल हो रही है। इसमें शिवम और कमल खून से लथपथ पड़े हैं। इनकी छोटी बहन कमल के पास बैठकर उसे मानो नींद से जगाने की कोशिश कर रही हो। करीब एक मिनट के वीडियो में आसपास लोगों का जमावड़ा लगा हुआ दिखाई दे रहा था।

20 दिन पहले पिता की मौत हो गई थी

शिवम और कमल के पिता नंदलाल की 20 दिन पहले ही दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई थी। घर में मां और दो छोटी बहनें हैं। अब शिवम की भी हालत गंभीर बनी हुई है। परिवार में कोई नहीं होने की वजह से शव का पोस्टमार्टम बुधवार को नहीं हो पाया। परिवार अभी शिवम की देखरेख में लगा हुआ है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिवार की हर संभव सहायता की जाएगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker