पाकिस्तान में सरकारी एयरलाइन की उड़ाने जल्द हो सकती है बंद, जानिए वजह…

गले तक कर्ज में डूबे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के लिए स्थिति काफी नाजुक है। महंगाई की मार झेल रहे पाकिस्तान में आटा-चावल और तेल की कीमतें पहले ही आसमान छू रही हैं, वहीं बिजली की बढ़ी कीमतों ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है। पाकिस्तान का खजाना खाली हो रहा है, विदेशी मुद्रा भंडार की कमी झेल रहा पाकिस्तान दूसरे देशों से मिल रहे कर्ज के सहारे अपना गुजर-बरस कर रह है। अब पाकिस्तान में नौबत ऐसी आ गई है कि वहां सरकारी एयरलाइन तक चलाने के लिए पैसे नहीं बचे हैं।

कर्मचारियों को नहीं मिल रहे वेतन

पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन पीआईए का खाता फ्रीज किए जाने की खबर सामने आ रही हैं। जिसके चलते पीआईए कर्मचारियों को अगस्त का वेतन तक नहीं मिल पाया। पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रही है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, फंड की कमी के कारण कई प्लेन रनवे पर धूल खा रहे हैं। यहां तक की एयरलाइन का संचालन बंद किए जाने की आशंका भी जताई जा रही है। जिसके चलते 30 से ज्यादा फ्लाइट निलंबित किये जाने की संभावना है।

कंगाल सरकार नहीं दे रही पैसे

पाकिस्तानी मीडिया की मानें तो तुरंत फंड मुहैया नहीं कराए गए तो 15 विमानों को खड़ा करना पड़ेगा। पीआईए को उड़ान संचालन जारी रखने के लिए फंड की तत्काल जरूरत है, मगर पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार के पास पीआईए को देने के लिए पैसे नहीं बचे हैं। पाकिस्तानी सरकार ने एयरलाइन को फंड देने से इनकार कर दिया है।

कभी भी बंद हो सकती है सेवा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के विमानन मंत्रालय ने सरकार को कड़ी चेतावनी जारी करते हुए सुझाव दिया गया है कि बोइंग और एयरबस बहुराष्ट्रीय कंपनियां लेनदारों, विमान पट्टेदारों, ईंधन आपूर्तिकर्ताओं और अन्य महत्वपूर्ण हितधारकों से जुड़े बकाया का भुगतान न करने के कारण पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन की सेवा सितंबर के बीच तक बंद की जा सकती हैं।

अरब न्यूज के मुताबिक, पीआईए की मुश्किलें 2020 के बाद और बढ़ गईं। एयरलाइन मार्च में पहले से ही आर्थिक रूप से संघर्ष कर रही थी, तभी कोरोनोवायरस महामारी के कारण इसकी कई फ्लाइट्स रोक दी गई थीं। पाकिस्तानी एयरलाइन ने मई 2020 में परिचालन फिर से शुरू किया, तो कराची में एक घरेलू पीआईए उड़ान दुर्घटना में विमान में सवार 99 में से 97 लोगों की मौत हो गई। यह घटना पाकिस्तानी एयरलाइन के प्लेन के खराब कल-पुर्जों की तरफ इशारा करती है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker