छत्तीसगढ़: 40 सीटों पर नए चेहरे, 18 सीटिंग MLA बदलने की चर्चा से बढ़ी चिंता
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने का सपना पाले बैठे दिग्गज नेताओं की नींद मंत्री रविंद्र चौबे के बयान ने उड़ा दी है। 2018 में कांग्रेसी लहर के बाद भी चुनाव हारने वालों को पार्टी टिकट नहीं देगी। उदयपुर फार्मूले के तहत कांग्रेस युवाओं और महिलाओं पर दांव खेलने जा रही है। कई सिटिंग विधायकों की टिकट कटने की खबर ने नेताओं की टेंशन बढ़ा दी है। छत्तीसगढ़ में लगभग 40 सीटों पर कांग्रेस नए चेहरों को मौका दे सकती है। वरिष्ठ नेताओं की बैठक में इस पर सहमति भी बन गई है।
कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों को टिकट देने का फार्मूला तय कर लिया है। पार्टी साल 2018 में हारे हुए उम्मीदवारों को दोबारा टिकट नहीं देगी। इतना नहीं पार्टी ने यह भी तय कर लिया है कि जो जीत दिला सकता है उन्हीं नेताओं पर दांव खेला जाएगा, मतलब पुराना चेहरा नहीं चलेगा। 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 90 में से 22 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था। अब यह तय हो गया है कि 22 सीटों पर कांग्रेस नए चेहरों पर दांव खेलने वाली है।
सर्वे में 18 विधायकों की रिपोर्ट कमजोर
राजनीतिक सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस ने उम्मीदवार तय कर लिए थे, लेकिन शीर्ष नेतृत्व ने सर्वे कराया था, उसमें 18 विधायकों की रिपोर्ट कमजोर है। इसके बाद नेताओं ने टिकट को लेकर फिर से मंथन किया है। खबर यह भी है कि कांग्रेस इस बार कई मौजूदा विधायकों की टिकट काट रही है। कांग्रेस के सर्वे में जिन नेताओं की रिपोर्ट खराब आई है, उनकी टिकट कटना लगभग तय है। 22 नए चेहरे और खराब रिपोर्ट वाले 18 विधायकों के आंकड़ों को देखें तो यह आंकड़ा 40 पहुंच जाता है। कुल मिलाकर 90 में से 40 सीटों पर इस बार नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं।
सूची का पहले आना मायने नहीं रखता
कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट पर मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि सूची का पहले आना मायने नहीं रखता है। भाजपा की पहली सूची जारी होने के बाद अंतरद्वंद्व नजर आ रहा है। कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक हो चुकी है। आवेदनों की शॉर्ट लिस्टिंग कर अंतिम रूप दिया गया है। कुछ सीटों में एक से दो पैनल और अधिकांश सीटों में सिंगल नाम फाइनल है। कमेटी एक बार फिर बैठेगी और फिर लिस्ट फाइनल हो जाएगी। नए चेहरे और युवाओं को इस बार मौका मिलेगा।
कांग्रेस की चार प्रमुख कमेटियां बनाई गई
भूपेश बघेल सरकार में मंत्री रविंद्र चौबे ने मीडिया से कहा कि विधानसभा चुनाव करीब है। मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद आचार संहिता लग जाएगी। छत्तीसगढ़ में चुनाव के लिए शीर्ष नेतृत्व ने कांग्रेस की चार प्रमुख समिति बनाई है। चुनाव अभियान समिति में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत को जिम्मेदारी दी गई है। सबसे महत्वपूर्ण कोर ग्रुप कमेटी है, जिसकी अध्यक्षता प्रभारी सैलजा करेंगी। मंत्री चौबे ने कहा कि चुनाव में विरोधियों को पटखनी देने कांग्रेस पूरी तरह तैयार है।