सिवान: पिकअप की चपेट में आने से मासूम घायल, ग्रामीणों ने चालक की जमकर की पिटाई
थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर-दरौली के मुख्य पथ पर स्थित पतार गांव से एक मासूम के घायल होने का मामला सामने आया है।
बुधवार की सुबह मवेशियों से लदे तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से एक मासूम घायल हो गई। घायल मासूम की पहचान पतार निवासी सत्या चौरसिया की चार वर्षीय पुत्री लाली कुमारी के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों की सहायता से मासूम को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।
अनियंत्रित होकर वाहन ने बच्ची को मारा धक्का
बताया जा रहा है कि लाली कुमारी बुधवार की सुबह अपनी मां चांदनी देवी के साथ रकौली मंदिर में पूजा करने जा रही थी। तभी दरौली की ओर से आ रहे पिकअप ने अनियंत्रित होकर उसे धक्का मार दिया।
इससे वह घायल हो गई। घटना के बाद पिकअप चालक गाड़ी लेकर भागने लगा। घटना की सूचना मिलते ही जनप्रतिनिधि अरविंद कुमार सिंह सहित अन्य ग्रामीण भाग रहे वाहन चालक को दबोचा।
ग्रामीणों ने चालक की पिटाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष मो. तनवीर आलम ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।