लेक्चरर के 1065 पदों पर निकली भर्ती, इस तरह करें आवेदन
कर्मचारी चयन बोर्ड, ओडिशा ने लेक्चरर पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी एसएसबी ओडिशा की ऑफिशियल वेबसाइट ssbodisha.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एसएसबी ओडिशा के इस भर्ती अभियान में कुल 1065 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है।
आवेदन ऑनलाइन जमा कराने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2023 है। अभ्यर्थी यहां आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया और अन्य शर्तें पढ़ सकते हैं।
आवेदन योग्यता:
अभ्यर्थियों को इन पदों पर भर्ती आवेदन के लिए संबंधित विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से मास्टर डिग्री 55 फीसदी अंकों के साथ रखना जरूरी है।
आयु सीमा- अभ्यर्थियों की आयु 21 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 सितंबर 2023 को होगी।
चयन प्रक्रिया:
योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इस परीक्षा के साथ ही सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार भी किया जाएगा। बोर्ड की आरे से जारी सूचना के अनुसार 25 अंक करियर असेसमेंट, 150 अंक लिखित परीक्षा के लिए और 25 अंक साक्षात्कार के लिए निर्धारित हैं। एसएसबी ओडिशा की वेबसाइट पर परीक्षा का सिलेबस भी अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर पूरा पाठ्यक्रम देख सकते हैं।